News Room Post

UP Politics: पार्टी में ही घिरे अखिलेश यादव, अब सपा का ये चेहरा आया शिवपाल यादव के साथ, कहा- ‘उनका बार-बार किया अपमान’

UP Politics: सपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा का ये भी कहना है कि शिवपाल यादव ने ही सपा की नई पीढ़ी के सभी नेताओं को स्थापित किया है। राजनीतिक रूप से, आर्थिक रूप से और जो व्यवहार उनके साथ किया है वो माफी के लायक नहीं है। दीपक मिश्रा ने सपा के मौजूदा हालातों को लेकर भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

akhilesh sivpal

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पहले से ही अखिलेश, चाचा शिवपाल यादव और आजम खान की नाराजगी का सामना कर रहे थे तो वहीं सपा नेता ही उनके खिलाफ बगावती रुख अख्तियार करने लगे हैं। इसी क्रम में सपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने नाम लिए बगैर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। बता दें, बीते दिन मंगलवार को ईद के शुभ मौके पर चाचा शिवपाल यादव ने ट्वीट कर नाम लिए बगैर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। अपने ट्वीट में शिवपाल यादव ने लिखा था कि ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया!, इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी!’। शिवपाल यादव के इसी ट्वीट पर सपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने उनका समर्थन करते हुए सपा प्रमुख पर वार किया हैय़

क्या बोले समाजवादी पार्टी प्रवक्ता?

सपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा का कहना है कि, ‘ये टीस नहीं यथार्थ है। जिस तरह जानबूझकर बार-बार शिवपाल यादव का अपमान किया गया वो ना केवल शिवपाल यादव का बल्कि समाजवादी विचारधारा, समाजवादी विभूतियों का किया गया। वो इस ट्वीट को दर्द की प्रतिध्वनि बता रहे हैं। उनका कहना है कि आज दर्द छलका है और दर्द छलकना भी चाहिये।’

शिवपाल के समर्थन में प्रवक्ता

सपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा का ये भी कहना है कि शिवपाल यादव ने ही सपा की नई पीढ़ी के सभी नेताओं को स्थापित किया है। राजनीतिक रूप से, आर्थिक रूप से और जो व्यवहार उनके साथ किया है वो माफी के लायक नहीं है। दीपक मिश्रा ने सपा के मौजूदा हालातों को लेकर भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि अगर अखिलेश ने शिवपाल यादव की दी गई सूची पर टिकट का बंटवारा किया हो तो आज सपा के 111 नहीं बल्कि 211 विधायक होते हैं।

Exit mobile version