News Room Post

अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए CM शिवराज ने कोरोना योद्धाओं को लेकर कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती होने के बाद कई तरह की जांच की गई थी। अस्पताल की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में सीएम शिवराज सिंह चौहान कोविड पॉजिटिव हैं।

 

हाल ही में अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ जिसमें उनकी बाकी रिपोर्ट सामान्य आयी हैं। उनका स्वास्थ्य भी ठीक है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने सुबह के योग और व्यायाम की दिनचर्या का पालन भी किया।

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने स्वास्थ को लेकर अपडेट किया है। सीएम ने कहा है कि दोस्तों मैं ठीक हूं, कोरोना वॉरियर्स का समर्पण और अभिनंदनीय है। नि:स्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डाल कर कोविड पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 से डरने की बजाए पूरे आत्मविश्वास के साथ हमें इसका मुकाबला करना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी रखना है, हाथ धोते रहना और मास्क लगाना कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़े अस्त्र हैं। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि अपने लिए और अपनों के लिए इन अस्त्रों का उपयोग जरूर करें। यदि आप संक्रमित हो भी गए हों, तो डरने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखें तो इन्हें छुपाएं नहीं, तुरंत बताएं ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। समय पर इलाज आपको पूर्णत: स्वस्थ करेगा। आप भी सावधान रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

बता दें कि सीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बास उनके साथ रहने वाले अधिकारी और नेताओं ने भी अपनी जांच करवाई है। इसके साथ ही कई लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Exit mobile version