News Room Post

Republic Day AMU : रिपब्लिक डे पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जय हिंद की जगह लगे अल्लाह हू अकबर के नारे, जांच के आदेश

नई दिल्ली। JNU के बाद अब धार्मिक कट्टरपंथी विचारों को लेकरअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) विवादों में है। AMU के बाहर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वर्दी पहने कुछ छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्र अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त ये धार्मिक नारे लगे उस समय वहां यूनिवर्सिटी के वीसी भी उपस्थित थे।


आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने को कहा है। वायरल हुए वीडियो में एनसीसी की वर्दी पहने और उसका झंडा लिए हुए कुछ छात्र तिरंगे के नजदीक “अल्लाहू अकबर” के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को कथित तौर पर गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एएमयू परिसर के बाहर बनाया गया था।


गौरतलब है कि घटना के बाद अलीगढ़ के एसपी ने नारेबाजी करने वाले छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने दावा किया है कि वहां एक लड़का नारा लगा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रॉक्टर के मुताबिक, छात्रों की पहचान की जा रही है और पहचान के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।। उन्होंने ये भी कहा कि छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर नारेबाजी कर रहा था और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। छात्र की शिनाख्त होने के बाद उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई अवश्य होगी।

Exit mobile version