News Room Post

Shri Krishna Janmabhoomi: क्या मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद का भी होगा सर्वे? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट को दिया बड़ा आदेश

Shri Krishna Janmabhoomi: दरअसल,  अब वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में भी कोर्ट की तरफ से वीडियोग्राफी करने के आदेश हुआ है। ये आदेश इलाहबाद हाई कोर्ट के जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने दिया है।

Mathura Shri Krishana Janm Bhoomi

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद का मामले ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी। उस वक्त देशभर में ये मामला चर्चा का विषय बना था। इसके बाद अब मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, अब वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में भी कोर्ट की तरफ से वीडियोग्राफी करने के आदेश हुआ है। ये आदेश इलाहबाद हाईकोर्ट के जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने दिया है। इसमें बताया गया है कि वीडियोग्राफी करके सर्वे रिपोर्ट को 4 महीने के अंदर हाई कोर्ट में दाखिल करना होगा और एक वरिष्ठ अधिवक्ता को कमिश्नर व दो अधिवक्ता को सहायक कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान सर्वे कमीशन में वादी पक्ष और प्रतिवादी के साथ सक्षम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याचिकाकर्ता मनीष यादव ने इस मामले पर बात करते हुए बताया है कि विवादित ढांचे पर सर्वे की अर्जी मथुरा की जिला अदालत में करीब साल से लंबित थी। अब हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है और कहा है कि चार महीने के अंदर इस पर फैसला सुनाया जाए। इसके अलावा सर्वे करके हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौपें। इसमें वीडियोग्राफी के लिए एक अधिवक्ता कमिश्नर और दो सहायक नियुक्त होंगे। इसके साथ ही वादी-प्रतिवादी व जिले के सभी काबिल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

मामला क्या है? 

याचिकाकर्ता मनीष यादव ने भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के विवादित स्थल का सर्वेक्षण कराए जाने और इसकी निगरानी के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने की मांग पर मथुरा की जिला अदालत में एक साल पहले अर्जी दाखिल की थी। बावजूद इसके कबीर एक साल से ज्यादा समय का वक्त बीत जाने के बाद इस पर अभी तक सुनवाई पूरी नहीं हो पाई है, लेकिन अब कोर्ट के आदेश का बाद लग रहा है कि इस मामले पर का भी जल्द ही फैसला आ सकता है।

Exit mobile version