News Room Post

Who is Manoj Tiwari: राजनीति के साथ ही क्रिकेट की पिच पर रंग जमाने उतरे पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री

Manoj Tiwari TMC

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरूआत हो चुकी है। पहले ही राउंड में टीमों ने कई रिकॉर्ड बना डाले। यहीं एक मैच ऐसा भी हुआ, जिसमें बंगाल की टीम से एक मंत्री भी खेलते हुए नजर आए, पश्चिम बंगाल सरकार के ये मंत्री कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल चुके क्रिकेटर मनोज तिवारी हैं,
रणजी ट्रॉफी के इस मैच में बंगाल की टीम कटक में बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी, लेकिन इसके बाद मैच में जबरदस्त ट्विस्ट आया और दूसरी पारी में बंगाल की टीम ने 300+ रन का स्कोर बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी मैच में मनोज तिवारी ने भी बंगाल की तरफ से बल्लेबाजी करते नज़र आए। बंगाल विधानसभा के MLA मनोज तिवारी मंत्री बनने के बाद पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि वो आगे भी खेलते रहेंगे।

लेकिन क्रिकेटर से Politician बने मनोज तिवारी का सफर भी बेहद दिलचस्प रहा है, उनका जन्म 14 नवम्बर 1985 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हुआ था। वे अपने परिवार को ही आदर्श मानते हैं क्योंकि उनके परिवार का हर सदस्य उनके क्रिकेटर बनने के सपने को हकीकत बनाने में उनके परिवार की सबसे अहम भूमिका रही है। वे अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने परिवार को देते हैं।

बात अगर मनोज तिवारी के क्रिकेट करियर की करें तो साल 2006-07 के रणजी ट्राफी सीज़न में उन्होंने 99.50 की औसत से सबको प्रभावित करते हुए शानदार 796 रन बनाये थे। उस सीरीज़ के दौरान उन्होंने बंगाल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे जिसकी वजह से बांग्लादेश के दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। उन्हें अपने करियर में सीमित अवसर मिले, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने उस मौके का पूरा फायदा भी उठाया, जैसे कि जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने उस मैच में अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया।

मनोज तिवारी एक अच्छे बल्लेबाज़ होने साथ ही अच्छे लेग स्पिनर भी हैं। वो आईपीएल के पहले दो सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेले जबकि, 2011 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। पांच साल केकेआर के लिए खेलने के बाद 2017 में मनोज तिवारी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की जर्सी में खेलते नज़र आए। इसके बाद बीते साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सीएम ममता बनर्जी की TMC का दामन थामकर वो चुनावी मैदान में उतरे और फिर विधायक के साथ ममता सरकार में खेल मंत्री भी बन गए।

Exit mobile version