News Room Post

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Modi

नई दिल्ली। भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने देशवासियों की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इसको लेकर पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी ट्वीट किया है पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बाबा साहब की जयंती पर उनको याद किया।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा कि, ‘बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।’

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘भारत को एक सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी संविधान देकर बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सके। ऐसे महान राष्ट्रसेवक भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।’

एक और ट्वीट में शाह ने लिखा कि, ‘बाबासाहेब ने देश के गरीबों और शोषितों के लिए सदैव संघर्ष किया। गत 6वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम अंत्योदय की विचारधारा के साथ देश के वंचित वर्ग को अपनी नीतियों के केंद्र में रखकर कार्य कर रहे हैं।बाबासाहेब के विचार और आदर्श हमें निरंतर पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।’

देखिए बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर किसने क्या कहा..

Exit mobile version