News Room Post

साबरमती आश्रम के विजिटर बुक में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने PM मोदी को लेकर लिखी ये बात

Trum Visitor book Sabarmati gandhi

नई दिल्ली। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर पहुंचे हैं, उनका यह दौरा दो दिनों का होगा। 24 फरवरी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जब ट्रंप अपने परिवार के साथ पहुंचे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उन्हे रिसीव करने पहुंचे। एयरपोर्ट से ट्रंप और पीएम मोदी साबरमती आश्रम गए। साबरम‍ती आश्रम में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने चरखे पर सूत काता।

विजिटर बुक में लिखा

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा ‘मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।’

साबरमती आश्रम का महत्व

बता दें कि साबरमती आश्रम से ही महात्मा गांधी ने भारत के अहिंसक स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था। साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा एक साथ रहे थे। बता दें कि साबरमती आश्रम 20वीं सदी की शुरुआत में बना। आश्रम में अब एक गांधी स्मारक संग्रहालय और एक कमरे में गांधी का चरखा और मेज रखी है। गांधीवादी विचारधारा के लोगों के लिए यह स्‍थान किसी मंदिर से कम नहीं है।

साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम गए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हुए।

Exit mobile version