News Room Post

CM Yogi : कोरोना संकट के बीच सीएम योगी ने दिया संदेश, ‘हाथ धोना रोके कोरोना’

yogi handwash

लखनऊ। पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट (Corona Crisis) से जूझ रही है। ऐसे में इससे बचने का एक मात्रा उपाय है बार बार हाथ धोना। 15 अक्टूबर को साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्लोबल हैंडवॉश डे (Global Handwash Day) मनाया जाता है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी प्रदेश में हाथ धोने को लेकर संदेश दिया है और जागरूकता फैलाने की कोशिश की है।

सीएम ने अपनी हाथ धोते हुए तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके जनता से अनुरोध किया है कि हाथ धोना रोके कोरोना मुहिम का हिस्सा बनें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि संक्रमण की कड़ी तोड़कर ही महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

बता दें कि इस मौके पर यूपी सरकार सभी सरकारी दफ्तरों में सुबह 10 से 12 बजे तक कर्मचारियों के हाथ धुलवाकर स्वच्छता का संदेश देगी। इसके अलावा यूपी विधानसभा और सचिवालय में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारी हैंडवॉश करते हुए दिखे।

Exit mobile version