News Room Post

Kashmiri Pandit: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर छिड़ी बहस के बीच आतंकियों ने बनाया कश्मीरी पंडित को अपनी गोलियों का शिकार, घाटी में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था

Kashmiri Pandit: घायल अवस्था में सोनू को श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू पिछले 30 सालों से कश्मीर में ही रह रहे थे। वहीं, पिछले काफी दिनों से आतंकियों द्वारा कश्मीर के आम बाशिंदों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

कश्मीरी पंडित

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर छिड़ी बहस के बीच जम्मू-कश्मीर से हदयविदारक खबर सामने आई है। खबर है कि आतंकियों  ने अब प्रवासियों के बाद कश्मीरी पंडितों को अपनी गोलियों का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सोमवार को शोपियां जिले में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मारी है। इस खबर के बाद इलाके में सनसनी जैसा आलम है। सूचना मिलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन और नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। जिस कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने अपने कहर का शिकार बनाया है, उसका नाम पंडित सोनू कुमार एलजी बताया जा रहा है। सोनू को तीन गोलियां मारी गई है।

घायल अवस्था में सोनू को श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू पिछले 30 सालों से कश्मीर में ही रह रहे थे। वहीं, पिछले काफी दिनों से आतंकियों द्वारा कश्मीर के आम बाशिंदों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि अब तक 24 घंटे में सात लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतारा है। बीते दिनों श्रीनगर  में एक सीआरपीएफ कर्मी को भी आतंकियों ने अपनी गोलियों का शिकार बनाया था। इससे पहले भी कई मौकों पर आतंकियों द्वारा आम लोगों को गोली मारी जा चुकी थी।

लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि घाटी में कश्मीरी पंडितों को आतंकियों द्वारा गोली मारे जाने का मामला तब सामने आया है, जब पिछले कई दिनों से फिल्म निर्माता विवेक अग्निनोत्री द्वारा निर्मित द कश्मीर फाइल्स को लेकर बहस का सिलसिला जारी है। विदित हो कि कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, तो कुछ समर्थन भी कर रहे हैं। ध्यान रहे कि विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इस फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। वहीं फिल्म के समर्थकों का कहना है कि उक्त फिल्म में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां किया गया है।

Exit mobile version