News Room Post

Reservation in Agneepath Yojna: ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध के बीच रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए किया ये बड़ा ऐलान…

AganiPath scheem

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से देश में केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ का जोर-शोर से विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में कई राज्यों से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसके विरोध के चलते देशभर में कई लोग इस विरोध का फायदा उठाकर सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। बिहार, बंगाल और तेलंगाना समेत कई जगहों पर ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध अपने चरम पर पहुंच चुका है। आंदोलन के तीसरे दिन बिहार में भी हिंसक प्रदर्शन जारी है। यहां के प्रदर्शनकारियों ने मसोढ़ी रेलवे स्टेशन को फूंक दिया तो वहीं, दूसरी तरफ यूपी के जौनपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया।

अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण- रक्षा मंत्रालय

इन सब के बाद अब केंद्र सरकार ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है। अब रक्षा मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। बता दें  कि रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव रक्षा मंत्री को भेज दिया गया है और उनकी तरफ से इसको मंजूरी भी मिल गई है। अब मंजूरी मिलने के बाद इसमे जल्द ही इसमें जरूरी संशोधन किए जाएंगे। इन सब के बाद ये फैसला लागू हो जाएगा।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार कोस्ट गार्ड अग्निवीरों को इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में आरक्षण दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ग्रह मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल पूरे कर चुके अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देन की बात को कहा गया था।

Exit mobile version