नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। उनके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री निवास पहुंचे, जहां तीनों नेताओं के बीच बैठक जारी है। इनके अलावा बैठक में पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद समेत कुछ और अन्य मंत्री भी मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठकों के इस दौर में मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षाएं भी चल रही हैं।
पिछले 48 घंटों में प्रधानमंत्री और जेपी नड्डा के बीच ये दूसरी मुलाकात है। इसके अलावा, अमित शाह भी यूपी के कुछ क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को लगभग आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की गई।
वहीं, चर्चा यह भी है कि इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को लेकर बातचीत हो सकती है। दरअसल, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। वहीं, सीएम ने बीते दिन अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद CM योगी ने किया ट्वीट, लिखा ये मैसेज
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Narendra Modi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सीएम योगी राष्ट्रीय राजधानी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। करीब एक घंटे से ज्यादा दोनों के बीच बातचीत हुई।
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। pic.twitter.com/XnF2QsBpWC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2021
उधर सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार। pic.twitter.com/0pAmYVA44q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 11, 2021
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम योगी
वहीं प्रधानमंत्री मुलाकात के बाद सीएम योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपनी व्यस्त दिनचर्या से मुझे समय प्रदान करने के लिए आदरणीय अध्यक्ष जी का कोटिशः आभार।
आज आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अपनी व्यस्त दिनचर्या से मुझे समय प्रदान करने के लिए आदरणीय अध्यक्ष जी का कोटिशः आभार। pic.twitter.com/tK2cqVTGIQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 11, 2021
गुरुवार को, आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसमें राजनीतिक स्थिति और भगवा पार्टी की तैयारी के अलावा, हाल के पंचायत चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई और अपने सदस्यों को ‘जिला पंचायत अध्यक्ष’ के रूप में चुनने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल शाह और आदित्यनाथ के बीच हुई चर्चा में शामिल हुई थीं।
आदित्यनाथ के जाने के बाद शाह ने पटेल के साथ एक अलग बैठक भी की। बाद में शाम को निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद और उनके बेटे ने भी शाह से मुलाकात की। गुरुवार दोपहर, आदित्यनाथ पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे।