News Room Post

Amit Shah Vs Mamata: ‘बंगाल में 2025 से पहले ही गिर जाएगी ममता बनर्जी की सरकार’, अमित शाह का बड़ा दावा

amit shah 2

शिउड़ी (बीरभूम)। केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को सीधी चुनौती दी है। उन्होंने दावा किया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी 42 में से 35 सीटें जीतेगी। उन्होंने ये दावा भी किया है कि 2025 से पहले ही बंगाल की ममता बनर्जी सरकार गिर जाएगी। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में शुक्रवार को बीजेपी दफ्तर के शिलान्यास के बाद एक रैली में शाह ने ये भी कहा कि अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को पश्चिम बंगाल का सीएम बनाने का ममता बनर्जी का सपना कभी पूरा नहीं होगा। अमित शाह ने शिउड़ी में रैली के बाद बोगटुई नरसंहार के पीड़ितों से भी मुलाकात की। बोगदुई में मार्च 2022 में तृणमूल नेता की हत्या के बाद हिंसा में अल्पसंख्यक समुदाय के 10 लोगों को जिंदा जलाकर मारा गया था।

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में अगला सीएम बीजेपी का ही होगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी के भ्रष्टाचार से बीजेपी ही लड़ सकती है। रामनवमी के मौके पर बीते दिनों बंगाल में हुई हिंसा पर शाह ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी को 35 लोकसभा सीटें दीजिए और बीजेपी की सरकार बनवाइए। इसके बाद कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा। शाह ने आरोप लगाया कि ममता के शासन में बंगाल बम धमाकों का गढ़ बन गया है। उन्होंने कहा कि एनआईए ने बीरभूम से ही 80000 डेटोनेटर औऱ 27000 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया। अगर ये बरामदगी न होती, तो न जाने कितनों की जान बम धमाकों में जाती।

अमित शाह ने शिक्षक भर्ती और अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि ममता दीदी और उनके भतीजे चाहे कितना भी विरोध करें, ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। शाह ने कहा कि बंगाल में मंत्री के घर पैसा बरामद हुआ और इतना पैसा था कि ट्रक में ले जाना पड़ा। नियुक्तियों में भ्रष्टाचार हुआ। मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी नेता तिहाड़ जेल मे है। उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी सरकार बनने पर असम की तरह यहां भी घुसपैठ, तुष्टीकरण और मवेशियों की तस्करी बंद करा दी जाएगी।

Exit mobile version