News Room Post

सात पुश्तें लग जाएंगी, असम ऐसे नहीं कटेगा : अमित शाह

नई दिल्ली। मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल जोनल काउंसिल (CZC) की बैठक में शामिल होने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने असम को देश से काटने वाले बयान पर कहा है कि, सात पुश्तें लग जाएंगी लेकिन असम देश से ऐसे नहीं कटेगा। बता दें कि जेएनयू छात्र शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने असम को देश से काटने की बात की थी। हालांकि मंगलवार को उसे बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।

CZC की बैठक में अमित शाह ने सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्यों और केंद्र के बीच विचारों का आदान-प्रदान किया। गृह मंत्री ने यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन के दौरान शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की।

इसके अलावा उन्होंने सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा। अमित शाह ने राजद्रोह के आरोप में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम का भी जिक्र किया। अमित शाह ने कहा, ‘शरजील का बयान देखिए, वीडियो देखिए, देख रहे हैं न आप। कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक बोले हैं। चिकन नेक को काट दो, असम भारत से कट जाएगा। अरे सात पुश्तें लग जाएंगी भैया, असम ऐसे नहीं कटेगा। आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें धर लिया है। आज उन्हें जेल की हवा खाने दिल्ली लाया जा रहा है।’

जेएनयू में हुई नारेबाजी का जिक्र करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या ऐसा करने वालों को जेल भेजना चाहिए कि नहीं। अमित शाह ने कहा, ‘भारत के टुकड़े करने की बात कहने वालों को जेल में डालना चाहिए कि नहीं? मोदी जी ने निर्णय लिया कि इस कन्हैया एंड कंपनी को जेल में डाल दो।’ शाह ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल बीतने के बावजूद केजरीवाल सरकार ने कन्हैया और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मामला चलाने की इजाजत नहीं दी।

Exit mobile version