News Room Post

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर सक्रिय हुए अमित शाह, दिल्ली से रवाना हुईं NDRF की टीमें

Chamoli Uttrakhand Amit shha

नई दिल्ली। रविवार को उत्तराखंड के जोशीमठ के धौली गंगा घाटी में एक ग्लेशियर के अचानक टूट जाने से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। अभी तक ताजा अपडेट के अनुसार 150 लोगों के गायब होने की खबर है। बता दें कि ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना पर काम करने वाले कई मजदूरों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि ग्लेशियर के अचानक टूट जाने से तपोवन पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है, जिसमें मजदूरों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं राज्य प्रशासन की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए अपील में कहा गया कि, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।

बता दें कि उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, DG ITBP व DG NDRF से बात की है। अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा है कि, सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी।”

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि, NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहाँ की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि, “राहत की ख़बर है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है।”

Exit mobile version