News Room Post

मां, माटी और मानुष का जो नारा देकर आए थे, वो तुष्टीकरण, तानाशाही और टोलबाजी में नंबर वन हैं: अमित शाह

Amit Shah WB PRess Conf

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह के कई कार्यक्रम हुए। इसी दौरान अमित शाह ने एक रोड शो भी किया जिसमें जबर्दस्त भीड़ नजर आई। इस भीड़ को देखकर अमित शाह काफी खुश नजर आएं। उन्होंने इस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस को मौका दिया, कम्युनिस्टों को मौका दिया, TMC को मौका दिया है। एक बार भाजपा को मौका दीजिये, हम 5 साल में सोनार बांग्ला बना कर रहेंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि आज का जैसा रोड शो मैंने पहले कभी नहीं देखा। ये रोड शो बंगाल की जनता का नरेन्द्र मोदी जी के प्रति विश्वास को दिखाता है। ये जनता का ममता दीदी के प्रति गुस्से का प्रतीक है।

वहीं इस रोड शो के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस वार्ता करते हुए जमकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। इस प्रेस कांफ्रेस में अमित शाह ने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर कहा कि भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है।

अमित शाह ने कहा कि मैं आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से से भाजपा की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या भाजपा अपने कदम पीछे लेगी।

अमित शाह ने कहा कि जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण बनाएंगे उतना ही भाजपा और मजबूती के साथ बंगाल में अपने आप को मजबूत करने का परिश्रम करेगी।

अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे। बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है। 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है।

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में शिक्षा क्षेत्र में 90% प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं है। 30% से ज्यादा स्कूलों में पर्याप्त क्लासरूम नहीं है। 10% स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। 56% स्कूलों में शौचालय नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में ये बंगाल की स्थिति है।

अमित शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके साथ ही टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है।

अमित शाह ने कहा कि मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं। एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है।

Exit mobile version