News Room Post

West Bengal: बंगाल में नड्डा की सुरक्षा में चूक, अमित शाह ने अपने मंत्रालय को दिया ये निर्देश

Jagat Prakash Nadda

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से तैयारियां तेज कर दी है।  बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) पश्चिम बंगाल पहुंचे। इस बीच जेपी नड्डा के कोलकाता दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (West Bengal BJP Chief Dilip Ghosh) ने आरोप लगाया कि जेपी नड्डा की सुरक्षा चूक हुई है। साथ ही दिलीप घोष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा में चूक की शिकायत की है।

वहीं अब इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए  गृहमंत्री अमित शाह से मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश जारी कर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि जेपी नड्डा की सुरक्षा में आखिर चूक क्यों और कैसे हुई?

बता दें कि आज जेपी नड्डा ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के गढ़ में चुनावी प्रचार करेंगे। जेपी नड्डा डायमंड हार्बर में कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे।

इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, जब मैं पश्चिम बंगाल में आया हूं तो मुझे दुख भी होता है शर्मसार भी होता हूं। जो बंगाल संस्कृति, विराट हृदय, सोनार बंगाल के लिए जाना जाता था, आज वहां हिंसा, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अपना-पराया और विकास के विरुद्ध कार्य TMC सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा 200 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी और बंगाल में अगली सरकार बनाएगी।

Exit mobile version