News Room Post

Karnataka: कर्नाटक में विपक्ष पर गरजे अमित शाह, बोले- ‘पहले आते थे आतंकी हमलों पर बयान, अब भारत देता है US की तरह जवाब’

amit shah

नई दिल्ली। कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे। यहां, शाह ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान गृह मंत्री ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लेने से नहीं छोड़ा। शाह ने भाषण के दौरान भारत के दुनिया में बढ़ती साख को लेकर भी बातें रखीं और कहा कि अब पूरी दुनिया जानती है कि कोई भारतीय सीमा में दखल नहीं दे सकता। अगर कोई ऐसा करता भी है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।

सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष पर किया वार

सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा, ‘पहले आतंकी हमला होने पर केवल बयान जारी होता था, लेकिन अब हालातों में बदलाव आया हैं।’ शाह ने कहा कि अब भारतीय सीमा में दखल देने वालों के खिलाफ अमेरिका और इजरायल की तरह ही सख्त कार्रवाई की जाती है।

कांग्रेस के पुरानी सरकार की आलोचना की

बेंगलुरु में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस के पुरानी सरकार पर जमकर वार किया और सुरक्षा उपायों में ढिलाई बरतने के लिए तंज भी कसा। अमित शाह ने कहा, ‘पहले जब भी पाकिस्तान समर्थित चरमपंथियों की तरफ से आतंकवादी हमले किए जाते थे, तो भारत केवल बयान जारी करता था, लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद चीजें बदली हैं। पहले अमेरिका और इजरायल ही उनकी सीमा और सेना के साथ दखल देने वालों को जवाब देते थे। अब भारत भी इस समूह में शामिल हो गया है।’

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

विपक्ष पर वार और दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव को बताने के साथ ही शाह ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे भी पढ़े। शाह ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के अंदर 10 दिनों के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया…कुछ लोगों ने सवाल किया इसका कोई भी प्रभाव कैसे रहा। मैं उन्हें कहता हूं कि इसका बहुत प्रभाव है। अब पूरी दुनिया जानती है कि कोई भी भारतीय सीमाओं पर दखल नहीं दे सकता, नहीं तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’

Exit mobile version