News Room Post

शाह का सख्त संदेश- “बंगाल में BJP की सरकार आई तो TMC के गुंडों को पाताल से भी ढूंढकर…

Amit Shah Bengal bjp TMC

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल के दौरे पर गए अमित शाह ने गुरुवार को भाजपा के प्रचार अभियान को लेकर कहा कि, बंगाल में परिवर्तन यात्रा नाम रखने के पीछे भाजपा का उद्देश्य केवल मुख्यमंत्री, सत्ता या किसी मंत्री को बदलना नहीं है। हमारा मकसद है बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करना। उन्होंने कहा कि, स्थिति में परिवर्तन तब होता है, जब जन-जन के अंदर इच्छा और आकांक्षा हम जगाएं कि लोकतांत्रिक तरीके से जो गलत चल रहा है, उसको रोके और कुछ अच्छा करें। बता दें कि अमित शाह ने यह बातें निजी चैनल आजतक के कनक्लेव में कही। अमित शाह ने बंगाल चुनाव को लेकर दावा किया कि इस बार चुनाव में भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की बंगाल में सरकार बनाने जा रही है। ये निश्चित है। वहीं जय श्रीराम के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं पता कि दीदी जय श्रीराम के नाम से क्यों चिढ़ती हैं। जय श्रीराम को धार्मिक नारे के रूप में इंटरप्रेट करने का प्रयास जो तृणमूल कांग्रेस कर रही है, वो गलत है।”

गुंडों को पाताल से भी ढूंढ लेंगे

वहीं बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच आए दिन टकराव की स्थिति को लेकर किए गए सवाल पर अमित शाह ने कहा कि, “बंगाल में टीएमसी के गुंडे बचेंगे नहीं, भाजपा की सरकार आएगी तो गुंडों को पाताल से भी ढूंढ लेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं की जिसने भी हत्या की होगी, कानून के दायरे में उसे जेल के अंदर डालेंगे।” उन्होंने कहा कि, “मैं बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ने ही आया हूं। यहां भाजपा की सरकार तभी आ सकती है, जब टीएमसी सरकार को उखाड़कर फेंक दिया जाए। ममता जी की सरकार ठीक से नहीं चल रही है, जनता इस सरकार को उखाड़कर फेंक देगी।”

सही समय जनता तय करेगी-

जनता को सर्वोपरि बताते हुए अमित शाह ने कहा कि, “हमारा सही समय हम नहीं जनता तय करती है। ये लोकतंत्र है, किसी के कहने से कोई वोट दे देगा ऐसा नहीं होता है। जनता बड़ी मैच्योर होती है, सही समय किस पार्टी का है ये जनता को तय करना है।”

CAA पर बोले शाह-

वहीं सीएए को लेकर शाह ने कहा कि, CAA देश की संसद का बनाया हुआ कानून है, इसका implementation होना है और शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी है।

किसानों से कही बात-

अमित शाह बंगाल के किसानों से कहा, पीएम किसान निधि की राशि सरकार सीधे किसानों के खाते में डालती है। इसके लिए किसानों की सूची, उनकी बैंक डिटेल चाहिए होती, ममता जी को पूछिए की कितनी डिटेल उन्होंने भेजी हैं? सिर्फ एक चिठ्ठी उन्होंने भेजी है। उन्होंने कहा कि, मैं बंगाल के किसानों से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने के बाद हम यहां के किसानों को उनका बकाया 12,000 रुपये भी देंगे और 6,000 रुपये की नई किस्त भी देंगे

Exit mobile version