नई दिल्ली। दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, आज ही के दिन, राम लला का अभिषेक हुआ था। आज जिनके सिर दिल्ली को ‘आप-दा’ से मुक्त कराने की जिम्मेदारी है उन झुग्गी-झोपड़ी के अपने भाइयों और बहनों को मेरा प्रणाम, राम-राम।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>New Delhi: Union Home Minister Amit Shah inaugurates 'Jhuggi Basti Pradhan Sammelan' program in JLN Stadium <a href=”https://t.co/ejx0VcfE0b”>pic.twitter.com/ejx0VcfE0b</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1878037126362918958?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 11, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
शाह बोले, पहले मैं दिल्ली प्रदेश बीजेपी को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं क्योंकि दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने ‘झुग्गी बस्ती संवाद अभियान’ के माध्यम से देशभर की बीजेपी में एक अनूठा इतिहास बनाने का काम किया है। 26 सप्ताह तक दिल्ली की हर एक झुग्गी बस्ती में जाकर झुग्गी बस्ती वाले लोगों का दर्द, दु:ख, असुविधाओं और वादा खिलाफी के खिलाफ उनके मन में होने वाले रोष और आक्रोश को सुनने का काम किया है। मगर मैं आप सभी प्रधानों को बताने आया हूं इन्होंने सिर्फ आपकी तकलीफें सुनी नहीं हैं बल्कि उनकी पूरी लिस्ट बनाकर नड्डा जी और प्रधानमंत्री जी को दिया है। जब हमारा घोषणा पत्र (दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए) जारी हो जाए तब आप देखेंगे कि आपके एक एक दु:ख दर्द का इलाज हमारे घोषणा पत्रक में होगा।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Here's what Union Home Minister Amit Shah (<a href=”https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AmitShah</a>) said while addressing the gathering at the Jhuggi Basti Pradhan Sammelan at JLN Stadium, New Delhi:<br><br>"On this very day, the consecration of Ram Lalla took place… I bow and offer my respects to my brothers and sisters… <a href=”https://t.co/nVjXpMKhpN”>pic.twitter.com/nVjXpMKhpN</a></p>— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1878047171079201040?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 11, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
अमित शाह ने कहा, बीजेपी का घोषणा पत्र पत्थर पर लकीर के जैसा होता है। यह मोदी की गारंटी होता है जिसको जमीन पर उतरना ही है। बीजेपी का घोषणा पत्र ‘आप-दा’ के घोषणा पत्र जैसा नहीं होता कि वोट ले लिया और कह दिया हो जाएगा फिर 5 साल बाद नए झूठ के साथ हम वोट मांगने आएं, यह बीजेपी का संस्कार नहीं है। हम जो कहते हैं, वह हम करते हैं और हम वही कहते हैं, जो हम कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम आदमी पार्टी को आप-दा बताते हुए कटाक्ष किया था।