News Room Post

Amritpal Confidante Arrested: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, अमृतपाल सिंह के साथ भगोड़ा हुआ पप्पलप्रीत गिरफ्तार

papalpreet and amritpal

होशियारपुर। पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखिया भगोड़ा अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पलप्रीत सिंह साए की तरह अमृतपाल के साथ था। बीते दिनों होशियारपुर में जब दोनों को पुलिस ने कार से पीछा कर पकड़ने की कोशिश की, तब अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह अलग-अलग हो गए थे। अमृतपाल सिंह 18 मार्च को पंजाब पुलिस के ऑपरेशन के बाद से ही भगोड़ा है। अब पप्पलप्रीत के पकड़े जाने से उसका पता लगने की उम्मीद है।

खास बात ये है कि आज ही पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने के बाद मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था कि अमृतपाल और उसके साथ फरार लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि पंजाब में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिशों को कतई सफल होने नहीं दिया जाएगा। पंजाब के डीजीपी के इस बयान के कुछ घंटे बाद ही अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को अमृतसर के पड़ोसी जिले होशियारपुर से गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली।

पप्पलप्रीत के गिरफ्तार होने से अब अमृतपाल सिंह के भी गिरफ्तार होने की उम्मीद बढ़ गई है। अमृतपाल इससे पहले लुधियाना, हरियाणा और दिल्ली में देखा जा चुका है। उसके यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में भी होने की खबर मिली थी। अमृतपाल ने भगोड़ा रहते हुए फेसबुक लाइव किए थे। उसने सरेंडर के लिए कुछ शर्तें रखी थीं। साथ ही अकाल तख्त के ग्रंथी से सरबत खालसा बुलाने की मांग भी की थी। अकाल तख्त प्रमुख ने अमृतपाल की ये मांग ठुकरा दी थी।

Exit mobile version