News Room Post

PM Modi Team On Obesity: देशवासियों को मोटापे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पीएम मोदी ने कसी कमर, इन 10 नामचीन लोगों की टीम बनाकर सौंपी जिम्मेदारी

PM Modi Team On Obesity: पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था कि बच्चों में मोटापे की समस्या 4 गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा था कि हर 8 में से 1 व्यक्ति मोटापा से जूझ रहा है। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था कि अपने भोजन को पकाने के तरीके में बदलाव कर लोग दिल की बीमारी, तनाव और शुगर जैसे रोगों से बच सकते हैं। पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और बॉक्सर निकहत जरीन के फिटनेस मंत्र वाले ऑडियो भी मन की बात में शेयर किए थे।

नई दिल्ली। लोग मोटापे को लेकर गंभीर नहीं रहते। जबकि, मोटापा होने से शुगर और दिल की बीमारी समेत तमाम दिक्कतें होती हैं। ऐसे में अब पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मोटापे के खिलाफ जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में भी मोटापे पर चिंता जताई थी। मोटापे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अब पीएम मोदी ने 10 नामचीन लोगों की टीम बनाई है। पीएम मोदी ने अपनी टीम से कहा है कि वे और 10-10 लोगों को जोड़ें और इस तरह चेन बनाकर देशवासियों को मोटापा के खिलाफ जागरूक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाएं।

पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ अभियान में जो टीम बनाई है उसमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, भोजपुरी एक्टर और सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, ओलंपिक पदक विजेता शूटर मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल, बॉलीवुड के एक्टर आर. माधवन, गायिका श्रेया घोषाल, इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकेनी और इन्फोसिस के फाउंडर रहे एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति को रखा है। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था कि बच्चों में मोटापे की समस्या 4 गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा था कि हर 8 में से 1 व्यक्ति मोटापा से जूझ रहा है।

पीएम मोदी ने मन की बात में डब्ल्यूएचओ के आंकड़े भी दिए थे। इन आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में दुनिया में 2.5 अरब लोग मोटापे से ग्रस्त हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि अगर लोग खाने के तेल की खपत 10 फीसदी कम कर दें, तो मोटापे की समस्या दूर हो सकती है। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था कि अपने भोजन को पकाने के तरीके में बदलाव कर लोग दिल की बीमारी, तनाव और शुगर जैसे रोगों से बच सकते हैं। पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और बॉक्सर निकहत जरीन के फिटनेस मंत्र वाले ऑडियो भी मन की बात में शेयर किए थे। मोदी ने सभी देशवासियों से आग्रह किया था कि वे मोटापे के खिलाफ मुहिम में शामिल हों और स्वस्थ भारत बनाएं।

Exit mobile version