News Room Post

इस कारण से पुलिस हिरासत में लिए गए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी!

Anil Chaudhary delhi police

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। अनिल चौधरी पर आरोप है कि, उन्होंने नियमों के विरुद्ध सड़क पर चल रहे मजदूरों को गाड़ियों में भरकर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर ड्रॉप किया है। हालांकि इसपर चौधरी का कहना है कि, ‘मुझे हिरासत में क्यों लिया गया, मुझे खुद नहीं पता।’

अनिल चौधरी के हिरासत में लिए जाने पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अनिल चौधरी शनिवार से दिल्ली की सड़कों पर चल रहे मजदूरों को अपनी गाड़ियों में भर-भर के पुलिस पिकेट बाय पास करके गाजीपुर पर ड्रॉप कर रहे हैं। जहां पर मजदूरों की भीड़ लग रही है, सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा पा रहा है। जो कि नियमों के विरुद्ध है।

पुलिस ने बताया कि मजदूरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जैसी दूसरी विकल्प शुरू किए गए हैं। इसलिए पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर भी विचार किया जा रहा है।

इसके उलट अनिल चौधरी का कहना है कि, “आज सुबह जब मैं सोकर उठा तो हमारे घर पर पुलिस पहुंची और हमें बताया गया कि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते और आपको हिरासत में लिया गया है, मुझे नहीं बता कि क्यों हिरासत में लिया गया है, लेकिन जब बताया जाएगा तो आपको जानकारी देंगे।”

Exit mobile version