News Room Post

Rajya Sabha Polls 2023: गुजरात और बंगाल के लिए BJP के राज्यसभा प्रत्याशियों का ऐलान, इस खास व्यक्ति को भी दिया टिकट

Rajya Sabha Polls 2023: इसके अलावा भाजपा ने गुजरात से केसरीदेव सिंह जाला और बाबूभाई जेसंगभाई देसाई को राज्यसभा सीट के लिए अपना कैंडिडेट बनाया है। इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों के नामों की  लिस्ट जारी की है।

bjp

नई दिल्ली। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात और पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज (Anant Maharaj)  को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि अनंत महाराज राजवंशी समाज के आध्यत्मिक गुरु है। वो अनुसूचित जाति जाते से आते है। इसके अलावा उनकी अगुवाई में कुचबिहार आंदोलन किया गया था। खास बात ये है कि ममता सरकार की पुलिस ने एक समय अनंत महाराज को बंगाल से खदेड़ दिया था। उत्तर बंगाल से निकल कर अनंत महाराज ने असम में शरण ली थी। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने 6 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। सूबे में 6 राज्यसभा सीटें पर वोटिंग होनी है।

इसके अलावा भाजपा ने गुजरात से केसरीदेव सिंह जाला और बाबूभाई जेसंगभाई देसाई को राज्यसभा सीट के लिए अपना कैंडिडेट बनाया है। इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों के नामों की  लिस्ट जारी की है। इससे पहले 10 जुलाई को गुजरात की गांधीनगर सीट से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।

बता दें कि राज्यसभा की 10 सीटों पर इस महीने 24 जुलाई को वोटिंग होनी है। इसमें गुजरात की तीन सीटों और बंगाल की 6 सीटों पर वोटिंग होनी है। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव से पहले घुटने टेक दिए है पार्टी ने खुद को राज्यसभा चुनाव से दूर कर लिया है।

Exit mobile version