लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता और सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां कि सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं। आजम के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से भी वोट डालने का अधिकार छीन लिया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। अब अब्दुल्ला आजम भी किसी भी चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
Abdullah Khan : आजम खान को लगा एक और बड़ा झटका, अब बेटे अब्दुल्ला से भी छिना वोट देने का अधिकार
Abdullah Khan : उल्लेखनीय है कि भड़काऊ भाषण के मामले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को 27 अक्तूबर को तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद नवंबर माह में उनसे भी वोट डालने का अधिकार छीन लिया गया था। उनकी भी विधायकी चली गई थी। इसके बाद उपचुनाव संपन्न कराया गया था।
