News Room Post

Congress: कांग्रेस को एक और झटका, गवर्नर जनरल रहे राजाजी के प्रपौत्र ने दिया पार्टी से इस्तीफा

cr keshvan1

नई दिल्ली। कांग्रेस को अगले लोकसभा चुनावों से पहले बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज नेता सीआर केशवन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह सीआर केशवन ने पार्टी के मूल्यों में कमी को बताया।उन्होंने इस्तीफा देते हुए लिखा कि बीते दो दशकों से मैं पार्टी से जुड़ा था। इतने सालों में जिन मूल्यों के लिए मैं काम कर रहा था, उनमें अब कमी आई है, ऐसे में मैं खुद को काम के लिए प्रेरित नहीं कर पा रहा हूं। मौजूदा समय में पार्टी के साथ सहजता से काम करना मुश्किल हो रहा है।

 

कांग्रेस पार्टी के मूल्यों में आई कमी

सोशल मीडिया पर अपना त्यागपत्र शेयर करते हुए सीआर केशवन ने लिखा- “इसके साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मेरा त्याग पत्र संलग्न है। जय हिन्द”। उन्होंने त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया है। नेता का त्यागपत्र सामने आने के बाद कुछ लोग काफी खुश हैं,जो चाहते हैं कि सीआर केशवन बीजेपी में शामिल हो जाए, हालांकि पार्टी को छोड़ने के बाद केशवन किस पार्टी का हाथ थामते हैं, ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल उन्होंने अभी तक किसी पार्टी में शामिल होने की तरफ कोई इशारा नहीं किया है।


नए मार्ग पर बढ़ने को तैयार सीआर केशवन

बता दें कि सीआर केशवन देश के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते हैं, जो लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े थे। इस्तीफे में सीआर केशवन ने ये भी बताया कि क्यों वो पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि वो इस्तीफा देना चाहते थे और इसलिए पार्टी की किसी भी गतिविधि में भाग लेना सही नहीं समझा। अब केशवन नए मार्ग पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि वो मार्ग क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version