News Room Post

Prayagraj: ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला, पत्नी की पढ़ाई के रविंद्र ने बेची जमीन, सरकारी नौकरी मिलते है पत्नी मुंह मोड़ा

Ravindra And Reshma

नई दिल्ली। पीसीएस ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार बवाल मचाता जा रहा है। आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि अपनी पत्नी को कठिनाईयों से पढ़ाकर अधिकारी बनाया है। लेकिन अब अधिकारी बनाने के बाद पत्नी का अफेयर जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ है। जिस वजह से ज्योति मौर्य उन्हें छोड़ रही है। सोशल मीडिया पर ज्योति और आलोक के विवाद को लेकर बहस छिड़ गई है। इसी बीच ये विवाद अभी ठंड़ा भी नहीं पड़ता था कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक और ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।  दरअसल प्रयागराज के मेजा इलाके में रविंद्र कुमार ने अपनी पत्नी रेशमा पर आरोप लगाया है कि नौकरी के अपनी जमीन और खेत सबकुछ बेच दिया।

लेकिन वो उल्टा नौकरी लगने के बाद उन्हीं पर झूठे आरोप लगा रही है। इसके अलावा रविंद्र कुमार की मां भी काफी परेशान है। रेशमा इस वक्त यूपी पुलिस में सिपाही है। बता दें कि रविंद्र और रेशमा की शादी साल 2017 में हुई थी। जहां रविंद्र प्राइवेट नौकरी करता था वहीं पत्नी घर बैठकर प्रतियोगिता की तैयारी और पढ़ाई कर रही थी।

रविंद्र ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पत्नी रेशमा पर आरोप लगया है कि एक साल बाद से जब यूपी पुलिस में उसका चयन हो गया। इसके बाद से वो उससे दूरी बनाने लगी। अपनी पत्नी रेशमा की पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा ना आए। इसके लिए उसने अपनी जमीन भी बेच दी। रविंद्र का कहना है कि पत्नी की ग्रेजुएशन की भी पढ़ाई उसने ही करवाई। रविंद्र ने बताया है कि वो न्याय चाहता है अगर पत्नी उनके साथ आ जाती है वो सबकुछ भूल जाएंगे।

 

 

 

 

Exit mobile version