News Room Post

कोरोना संकट के बीच भारत में एक और बीमारी ने दी दस्तक, गुजरात में मिला पहला मरीज

सूरत। इस समय देश कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से लड़ रहा है। हर रोज इस वायरस के नए मामले सामने आ रहे है, साथ ही मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज औसतन 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। अब तक इस खतरनाक वायरस ने 12 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि करीब 29 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसे में देश में एक और खतरनाक बीमारी ने दस्तक दी है। जो देश के लिए दोहरी मार है। इस नई बीमारी का नाम है मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (Multisystem Inflammatory Syndrome)। इसे MIS-C भी कहते हैं।

सूरत में पहला मामला

MIS-C के केस यूरोप और अमेरिका से आ रहे थे। लेकिन अब इस बीमारी का पहला मामला गुजरात के सूरत से आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 साल के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण देखे गए। परिवारवालों के मुताबिक बच्चे को पहले उल्टी, खांसी और फिर दस्त हुई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में बच्चे की आंखे और होंठ पर लाली पड़ने लगी।

क्या कहा डॉक्टर ने?

डॉक्टर आशीष गोटी के मुताबिक बच्चे के शरीर में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम के लक्षण दिखे। बाद में डॉक्टरों ने ये भी कहा कि बच्चे की हार्ट में बल्ड भी 30% ही पंप हो रहा था। इसके अलावा नसों में भी सूजन आ गई थी। राहत की बात ये है कि 7 दिनों के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Exit mobile version