News Room Post

कोरोना संकट के बीच गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा चुनाव की तारीख ऐलान होने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे है। पिछले तीन दिनों में गुजरात में कांग्रेस के 3 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मोरबी से कांग्रेस विधायक ब्रिजेश मेरजा ने आज अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंपा है। इससे पहले कर्जन से अक्षय पटेल, कपराडा से जीतू चौधरी भी पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं।


बता दें कि 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को यह आठवां बड़ा झटका लगा है। इससे पहले गुजरात में कांग्रेस के 5 विधायकों ने मार्च में उसे झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया था। गढ्डा से प्रवीण मारू, लिंबडी से सोमा पटेल, अबडासा से प्रद्युम्न सिंह जडेजा, धारी से जेवी काकड़िया और डांग से मंगल गावित ने अपना इस्तीफा दिया था। इसी के गुजरात में कांग्रेस विधायकों की संख्या अब 66 रह गई है।

वहीं कांग्रेस का आरोप है कि यह पूरा खेल राज्य में आने वाली 4 राज्यसभा सीटे को लेकर खेला जा रहा है। जिसमें अब कांग्रेस का पलटा काफी हल्का नजर आ रहा है।

Exit mobile version