नई दिल्ली। अभी हाल ही में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी अर्श डल्ला और कनाडा में छिपकर बैठा आतंकी सुक्खा दूनी का करीबी अमृतपाल सिंह हेयर को फ़िलीपीन्स से भारत वापस लाया गया है। जानकारी के अनुसार खालिस्तान टाइगर फोर्स से अमृतपाल के तार जुड़े हैं। गुरुवार को देर रात उसे फिलीपींस से भारत वापस लाया गया है। NIA ने जैसे ही वो एयरपोर्ट पहुंचा उसको हिरासत में ले लिया।
#BreakingNews
आतंकी अर्श डल्ला का क़रीबी गैंगस्टर भारत लाया गया, फ़िलिपींस से भारत लाया गया गैंगस्टर, #KTF से जुड़ा है आतंकी.#ManpreetPeeta #NIA #KhalistanTigerForce @anchorsapna @journalistanand pic.twitter.com/1wRKPa4t0j— News18 India (@News18India) May 19, 2023
NIA के सूत्रों के अनुसार दो शख्श मनप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह हेयर खालिस्तान समर्थक टेररिस्ट अर्श डल्ला के सभी काम फिलीपींस में बैठकर किया करते थे। वहीं से बैठकर अपने भारत विरोधी एजेंडे को चलाया करते थे। बता दें कि अमृतपाल सिंह हेयर मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले का निवासी बताया जाता है। वो एक लंबे समय से फिलीपींस में छिपकर अपने भारत विरोधी एजेंडे को चलाने का काम करता था। वो खालिस्तान का कट्टर समर्थक बताया जाता है, इसके साथ ही उसके ऊपर पंजाब में कई खूनी वारदातों को भी अंजाम देने का आरोप है। उसके इशारे पर पंजाब में कई बड़े बड़े कांड किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार इंटरपोल और सेंट्रल एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसी की मदद से भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि अर्श डल्ला को भी इसी साल गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था। उसका असली नाम अर्शदीप सिंह गिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डल्ला सारे ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार करता था। इस गिरफ्तारी के बाद खालिस्तान समर्थकों के बीच एक बार फिर सरकार की कार्रवाईयों का डर सताने लगा है।