News Room Post

Bihar: बिहार में फिर बड़ी वारदात, पटना के पास दिल्ली-कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेस के कई डिब्बों में लूट

नई दिल्ली। बिहार कभी कुख्यात था अराजकता, कुशाषण और बदहाली के लिए, लेकिन गुजरते वक्त के साथ स्थितियां दुरूस्त हुईं और समय आया जब सूबे में विकास की बयार बहनी शुरू हुई। मायूसी के लिबास में लिपटे चेहरे मुस्कुराने लगे और उम्मीद की किरण जगमगाने लगीं, लेकिन अफसोस बीते दिनों बिहार की राजनीति में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से अब एक बार फिर से बिहार में जंगलराज की आहट सुनाई दे रही हैं। लग रहा है कि कहीं फिर से तो नहीं जंगलराज आ जाएगा। लग रहा है कि कहीं फिर से तो नहीं खौफ के साए में जीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा? जरा कुछ खुलकर बताएंगे। दरअसल, एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला राजधानी पटना से प्रकाश में आया है, जिसने बिहार के लोगों को जंगलराज से जुड़ी खौफनाक यादों को तरोताजा कर दिया है, जिसे लेकर अब नीतीश-तेजस्वी के गठबंधन वाली सरकार सवालों के घेरे में आ चुकी है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, हाई-प्रोफाइल दिल्ली-कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेसवे को कल रात पटना के बाहरी इलाके में हथियारबंद लुटेरों ने बंदूक की नोक पर कथित रूप से लूट लिया। इतना ही नहीं, लुटरों ने यात्रियों के बेशकीमती सामानों को भी लूट लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह 3 बजे ट्रेन संख्या 12274 में घटित हुई। खबरों के मुताबिक, ट्रेन को बदमाशों द्वारा बीच राह में जबरन रोक दिया गया जिसके बाद कथित रूप से 20 बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर यात्रियों के सामान लूट लिए। वहीं, ट्रेन के चालक ने पुलिस को उक्त प्रकरण के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने ट्रेन का आपातकालीन चैन खींच दिया था जिसके बाद 20 बदमाश ट्रेन में चढ़े और उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने कई यात्रियों के सामान जबरन लूट लिए। वहीं, कई यात्रियों ने मामले की शिकायत पटना में की है, लेकिन पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया कि यह प्रकरण उनके क्षेत्राधिकार का हिस्सा नहीं है। हालांकि, जीआरपी द्वारा यात्रियों को आश्वस्त किया गया है कि मामले को दानापुर पुलिस स्टेशन स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इस भयावह मामले के संदर्भ में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है। जिसमें से एक कोलकाता के यात्री ने कहा कि, ‘पटना तक ट्रेन में जीआरपी के जवान थे. पटना में जीआरपी कर्मी यात्रियों को चेतावनी देते हुए ट्रेन से उतर गए कि उन्हें अपने मोबाइल फोन और चार्जर छिपाने की जरूरत है। बहराहल ,पुलिस ने उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में पुलिस की ओर से इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन इस पूरे मामले ने एक बार फिर से बिहारवासियों के जेहन में जंगलराज की खौफनाक यादें तरोताजा कर दीं हैं। अब ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version