News Room Post

CPM Vs TMC: विपक्षी दलों के गठबंधन में एक और दरार!, ममता बनर्जी की टीएमसी पर सीपीएम के सीताराम येचुरी ने साधा निशाना, बोले- वो बीजेपी का विकल्प नहीं

mamata and sitaram yechuri

हावड़ा। 28 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए गठबंधन तो बना लिया, लेकिन इस गठबंधन में दरारें लगातार दिख रही हैं। ताजा दरार का संकेत सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी के बयान से दिख रहा है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सीपीएम की बैठक के बाद सीताराम येचुरी ने ममता बनर्जी की टीएमसी पर निशाना साध दिया। सीताराम येचुरी ने कहा कि बीजेपी का विकल्प टीएमसी नहीं हो सकती। येचुरी ने आगे कहा कि हमें सिर्फ देश और लोगों को बचाने के बारे में विचार करना है। सीपीएम नेता ने कहा कि बीजेपी को राज्यों और केंद्र की सत्ता से हटाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के साथ भी समझौता किया था और इसी वजह से ये हालत आई है।

सीताराम येचुरी के इस बयान से काफी पहले ममता बनर्जी ने भी साफ कर दिया था कि बंगाल में सीपीएम से किसी सूरत में हाथ नहीं मिलाएंगी। दरअसल, पिछले दिनों बंगाल में पंचायत चुनाव और उससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में सीपीएम और कांग्रेस ने हाथ मिलाया था और टीएमसी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे। टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी सीपीएम के खिलाफ ही माहौल बनाकर पश्चिम बंगाल की सत्ता में आई थीं। ऐसे में दोनों के बीच कोई समझौता होने के आसार नहीं ही दिखते हैं। उधर, ये पहला मौका नहीं है, जब इंडिया गठबंधन के दलों में टकराव होता दिख रहा है। पिछले दिनों गठबंधन में शामिल अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बीजेपी को एक बता दिया। उन्होंने ये भी कह दिया कि यूपी में सपा गठबंधन के दलों को 65 लोकसभा सीटों पर ही उम्मीदवार उतारने देगी। दरअसल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव में गठबंधन ठुकराने से अखिलेश यादव काफी नाराज हो गए हैं।

उधर, विपक्षी दलों का गठबंधन बनवाने में भूमिका निभाने वाले बिहार के सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार भी कांग्रेस से नाराज दिख रहे हैं। नीतीश ने हाल ही में वामदलों के एक कार्यक्रम में कहा कि हम लोग तो मिलकर कांग्रेस को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खुद ही अभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में फंसी हुई है। नीतीश के इस बयान से साफ झलक रहा था कि कांग्रेस से वो नाराज हैं। नीतीश के बारे में कहा जा रहा था कि उनको विपक्षी दल इंडिया गठबंधन का संयोजक बना सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीतीश कुमार के बारे में फिर चर्चा तेज हुई कि वो पीएम पद के दावेदार हैं, लेकिन नीतीश ने इससे साफ इनकार कर दिया था। नीतीश ने कहा था कि वो तो बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए ही सामने आए हैं। सुनिए नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर किस तरह तंज कसा था।

Exit mobile version