News Room Post

भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा, बेड़े में शामिल हुआ INS कावारत्ती, जानिए जंगी जहाज की खूबियां

INS Kavaratti

नई दिल्ली। एक तरफ जहां सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। दूसरी ओर ड्रैगन को सबक सिखाने के लिए भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा करने में लगा हुआ है। जिससे चीन की हर नापाक साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने विशाखापट्टनम में स्वदेशी निर्मित एंटी-सबमरीन युद्धपोत आईएनएस कावारत्ती (INS Kavaratti) को नौसेना में शामिल किया। इस की खासियत है कि यह रडार की पकड़ में नहीं आता। कावारत्ती के बेड़े में शामिल होने से नौसेना की ताकत में और भी अधिक इजाफा होगा। प्रोजेक्ट 28 के तहत निर्मित चार स्वदेशी युद्धपोत में से यह अंतिम है।

आईएनएस कावारत्ती को भारतीय नौसेना के संगठन डायरेक्टॉरेट ऑफ नेवल डीजाइन (डीएनडी) ने डिजाइन किया है। इससे पहले नौसेना को ऐसे ही तीन युद्धपोत आईएनएस कमोर्ता, आईएनएस कदमत और आईएनएस किलतान सौंपे जा चुके हैं।

कावारत्ती को स्वदेशी रूप से विकसित अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस किया गया है जिसमें एक मध्यम श्रेणी की बंदूक, टारपीडो ट्यूब लांचर, रॉकेट लांचर और एक करीबी हथियार प्रणाली शामिल है। नौसेना अधिकारियों ने बताया कि आईएनएस कावारत्ती में अत्याधुनिक हथियार प्रणाली है और ऐसे सेंसर लगे हैं जो पनडुब्बियों का पता लगाने और उनका पीछा करने में सक्षम हैं। इस युद्धपोत में इस्तेमाल की गई 90 फीसद चीजें स्वदेशी हैं।

Exit mobile version