News Room Post

Govt Jobs: मोदी सरकार के 10 लाख नौकरियों पर राहुल गांधी ने कसा तंज, अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने आज रोजगार बोस्टर डोज देने की कोशिश की है। विपक्ष द्वारा लगातार बेराजगारी के मुद्दे पर सरकार हमला कर रही है। लेकिन मंगलवार को मोदी सरकार ने युवक को रोजगार देकर बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस अभियान के तहत अगले डेढ़ साल तक केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। PMO के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालयों और विभागों में कर्मचारियों की संख्या की समीक्षा करने के बाद ये निर्देश दिया है। इसके साथ इसे हर हाल में तय वक्त तक पूरा करने के लिए भी कहा है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के इस फैसले को जुमला करार दिया।

इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मसले में अपने आप को पीछे का रखने वाले थे। उन्होंने भी पीएम मोदी के रोजगार को लेकर फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया रखी। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ”जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है। ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है।” आगे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘News’ बनाने में एक्सपर्ट हैं। खास बात ये है कि राहुल गांधी ने ट्वीट उस वक्त किया है जब उनसे ईडी नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दूसरे दिन की पूछताछ की।

अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर पलटवार

वहीं अब राहुल गांधी के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सासंद पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि, ”मैंने सोचा था कि (राहुल) गांधी भारत सरकार में 10 लाख पदों को भरने के निर्णय का स्वागत करेंगे। लेकिन इस फैसले का स्वागत करने के बजाय, वह अन्य मुद्दों से निपटने में बहुत व्यस्त हैं।”

बता दें कि इससे अलावा मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) का ऐलान किया। इस योजना के तहत अब कम समय की सेवा में ही युवाओं को अपने जोश और देश के प्रति जज्बे को दिखाने का मौका भी मिलेगा इसके अलावा युवाओं को आगे के बेहतर करियर के लिए भी खुद को तैयार करने का मौका मिलेगा।

Exit mobile version