
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने आज रोजगार बोस्टर डोज देने की कोशिश की है। विपक्ष द्वारा लगातार बेराजगारी के मुद्दे पर सरकार हमला कर रही है। लेकिन मंगलवार को मोदी सरकार ने युवक को रोजगार देकर बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस अभियान के तहत अगले डेढ़ साल तक केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। PMO के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालयों और विभागों में कर्मचारियों की संख्या की समीक्षा करने के बाद ये निर्देश दिया है। इसके साथ इसे हर हाल में तय वक्त तक पूरा करने के लिए भी कहा है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के इस फैसले को जुमला करार दिया।
PM @narendramodi reviewed the status of Human Resources in all departments and ministries and instructed that recruitment of 10 lakh people be done by the Government in mission mode in next 1.5 years.
— PMO India (@PMOIndia) June 14, 2022
इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मसले में अपने आप को पीछे का रखने वाले थे। उन्होंने भी पीएम मोदी के रोजगार को लेकर फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया रखी। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ”जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है। ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है।” आगे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘News’ बनाने में एक्सपर्ट हैं। खास बात ये है कि राहुल गांधी ने ट्वीट उस वक्त किया है जब उनसे ईडी नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर दूसरे दिन की पूछताछ की।
जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है।
ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है।
प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘News’ बनाने में एक्सपर्ट हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2022
अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर पलटवार
वहीं अब राहुल गांधी के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सासंद पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि, ”मैंने सोचा था कि (राहुल) गांधी भारत सरकार में 10 लाख पदों को भरने के निर्णय का स्वागत करेंगे। लेकिन इस फैसले का स्वागत करने के बजाय, वह अन्य मुद्दों से निपटने में बहुत व्यस्त हैं।”
Delhi | I thought Mr (Rahul) Gandhi would welcome the decision of filling 10 lakh posts in GoI. But rather than welcoming the decision, he is too busy dealing with other issues, to show his happiness towards this: Union Minister Anurag Thakur on Rahul Gandhi tweet pic.twitter.com/dzmNXUb9vb
— ANI (@ANI) June 14, 2022
बता दें कि इससे अलावा मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) का ऐलान किया। इस योजना के तहत अब कम समय की सेवा में ही युवाओं को अपने जोश और देश के प्रति जज्बे को दिखाने का मौका भी मिलेगा इसके अलावा युवाओं को आगे के बेहतर करियर के लिए भी खुद को तैयार करने का मौका मिलेगा।