News Room Post

ASI Survey OF Gyanvapi Masjid: आज से वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे, पता चलेगा ढांचे के नीचे मंदिर था या नहीं

gyanvapi

वाराणसी। यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी एएसआई का सर्वे शुरू हो रहा है। पिछले दिनों वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने एएसआई से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे कर 4 अगस्त तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। इस सर्वे के लिए अभी एएसआई की 5 सदस्यों की टीम सुबह 6.30 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंच गई। सोमवार से एएसआई के 10 और पुरातत्वविद इस टीम में शामिल होंगे। एएसआई के सर्वे के वक्त हिंदू पक्ष की 4 महिलाएं, उनके वकील और मुस्लिम पक्ष के साथ उनके वकील परिसर में रहेंगे। मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। जिसपर सोमवार को सुनवाई है। इससे पहले ही एएसआई की टीम सर्वे शुरू कर रही है।

वाराणसी के जिला जज के निर्देश हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एएसआई वादी और प्रतिवादी पक्ष के दावों के मुताबिक वैज्ञानिक तरीके से जांच और वीडियो बनाने के अलावा पूरे सर्वे की फोटोग्राफी करे। ज्ञानवापी परिसर में जो इमारत है, उसकी पश्चिमी दीवार की उम्र और उसके निर्माण की प्रकृति की जांच हो। तीनों गुंबदों के नीचे, तहखानों की जांच की जाए और जरूरी हो तो खुदाई भी करके देखी जाए। ज्ञानवापी मस्जिद में जो भी कलाकृतियां मिलें, उनकी लिस्ट बनाएं और उनकी उम्र और प्रकृति यानी वे हिंदू कला का नमूना हैं या मुस्लिम कला, का निर्धारण करें। इसके अलावा सर्वे के दौरान मौजूदा निर्माण को नुकसान न होने दें। इससे पहले वाराणसी के सीनियर जज सिविल डिवीजन ने कोर्ट कमिश्नर से सर्वे कराया था। इस सर्वे रिपोर्ट में वजूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति और अन्य दीवारों वगैरा पर हिंदू चिन्ह मिलने की बात कही गई थी। सुप्रीम कोर्ट के स्टे की वजह से अभी वजूखाने का सर्वे नहीं किया जाएगा।

वाराणसी के कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने बताया कि एएसआई के सर्वे के कारण पूरे परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर लगाम के लिए पूरे शहर में पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। कौशलराज शर्मा के अलावा पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और डीएम एस. राजलिंगम भी सड़कों पर ही रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के बारे में कमिश्नर ने बताया कि सोमवार को जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा। डीएम राजलिंगम ने बताया कि सावन का तीसरा सोमवार है। इस वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर में ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। ऐसी व्यवस्था की गई है, ताकि सर्वे के दौरान उनको दिक्कत न हो।

Exit mobile version