News Room Post

Attack On Army Vehicle In Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सेना के गश्ती वाहन पर हमला, कई राउंड गोलीबारी

Attack On Army Vehicle In Jammu-Kashmir : गनीमत है कि इस हमले में एक भी सैनिक को चोट नहीं आई है। वहीं गोलीबारी के बाद आतंकी फरार हो गए। सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी करते हुए सर्च अभियान शुरू किया है। सुंदरबनी के जिस इलाके में आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया वो एलओसी के बिलकुल पास ही है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुंदरबनी क्षेत्र में सेना की एक गाड़ी पर हमला हुआ है। आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर कई राउंड गोलीबारी की। गनीमत यह है कि इस हमले में एक भी सैनिक को चोट नहीं आई है। वहीं गोलीबारी के बाद आतंकी फरार हो गए। सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी करते हुए सर्च अभियान शुरू किया है। सुंदरबनी के जिस इलाके में आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया वो एलओसी के बिलकुल पास ही है। फिलहाल वहां हाईअलर्ट घोषित किया गया है।

संभावना जताई जा रही है हमलावर आसपास ही कहीं छिपे हुए हो सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही जम्मू के अखनूर सेक्टर में हुए एक आईईडी ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे जबकि एक जवान घायल हो गया था। अखनूर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास भट्टल इलाके में गश्त कर रहे सेना के जवान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस की चपेट में आ गए थे जिसे आतंकियों ने इम्पलांट किया था। इससे पहले उसी दिन अखनूर सेक्टर में ही एक जंग लगे मोर्टार शेल को भी बम निरोधक दस्ते के द्वारा सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया था।

इस घटना के एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास करनाह इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। वहीं भारतीय सेना के एक्शन की बात करें तो इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के 7 घुसपैठियों को भारतीय सैनिकों ने मौत के घाट उतार दिया था। ये सभी घुसपैठिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। इन 7 घुसपैठियों में 2 से 3 पाकिस्तानी सेना के जवान भी थे। जबकि बाकी बचे हुए अल बद्र संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं। अल बद्र संगठन पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह है।

 

Exit mobile version