News Room Post

India-China Dispute: चीन के साथ झड़प पर सेना का बयान, कहा-हमारे जवानों ने जोरदार तरीके से दिया जवाब

India & China

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के एक बड़ी खबर आई है। एक बार फिर से चीन ने अपनी नापाक हरकत दिखाई है। अरुणाचल के तवांग में भारत और चीनी सैनिक एक बार फिर से आमने-सामने आ गई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय सैनिकों ने ड्रैगन को करारा जवाब दिया है। इस झड़प में दोनोंं देशों के कुछ सैनिक घायल हुए है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के 6 जवान घायल हुए है जिन्हें गुवाहाटी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं ऐसी भी खबर है कि चीनी सैनिकों को काफी नुकसान पहुंचा। इसी बीच तवांग में हुई भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प सेना का बयान सामने आया है। सेना ने कहा कि हमने चीन की साजिश को नाकाम किया।

पीआरओ डिफेंस तेजपुर का इस पूरे घटनाक्रम पर लिखित बयान आया है जिसमें उन्होंने बताया एलएसी से लगते कुछ इलाकों से जो तवांग सेक्टर पर अरुणाचल प्रदेश में पड़ते है। दोनों का अलग-अलग प्रिसेप्शन रहा है। दोनों तरफ से अपने क्लेम लाइन पर पेट्रोलिंग करते है ये 2006 से ट्रेंड रहा है। 09 दिसंबर 2022 को पीएलए सैनिक आगे बढ़े तंवाग सेक्टर में एलएसी पर। जिसका सामना हमारी सेना ने बहुत जोरदार और मजबूत अंदाज में किया। इस टकराव के कारण दोनों तरफ सैनिकों को कुछ हल्की चोटें आई है। इस झड़प के बाद कमांडर स्तर की बातचीत हुई। 

सेना की ओर से आए लिखित बयान में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प पर कहा गया है कि, ‘LAC के निश्चित क्षेत्र में अरूणाचल प्रदेश स्थित तवांग में साल 2006 से ही दोनों ही देशों के सैनिकों की ओर से क्लेम एरिया तक पेट्रोलिंग की जाती है। इस बीच  9 दिसंबर 2022 में चीनी सैनिक एलएसी के तवांग सेक्टर तक आ गए, जिसका भारतीय सैनिकों की ओर से विरोध किया गया। जिसके नतीजतन दोनों ही देशों के सैनिकों के बीच झड़प देखने को मिली है, जिसमें कई सैनिकों के हताहत होने की खबर है। हालांकि, झड़प को लेकर हुई फ्लैग मीटिंग के बाद दोनों ही देशों के सैनिक अपनी-अपनी सीमा की ओर लौट गए।  सीमा पर स्थित शांतिपूर्ण बनी हुई है, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा की गई इस गुस्ताखी को ध्यान में रखते हुए क्या कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version