News Room Post

सोनिया गांधी टिप्पणी मामला, मुंबई पुलिस के एक के बाद एक नोटिस पर अर्णब का पलटवार

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी बातें कई दिनों से सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कथित तौर पर लाइव टीवी शो में अपमानजनक टिप्पणी करने और साम्प्रदायिकता फैलाने के आरोप को लेकर अर्णब के खिलाफ दर्ज कराई गईं दर्जनों एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। इसी मामले में पूछताछ के लिए टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी मुंबई के एनएम जोशी मार्ग पहुंचे।

अर्णब के साथ उनके वकील सुजॉय कांतावाला भी मौजूद थे। पूछताछ के बाद अर्णब थाने से विक्ट्री साइन दिखाते हुए निकले। गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई पुलिस द्वारा लगातार एक के बाद एक नोटिस भेजे जाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने पलटवार किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 12 घंटे में मुंबई पुलिस द्वारा दो-दो नोटिस भेजे जाने के बाद अर्णब मुंबई पुलिस पर बिफर गये। अर्णब ने मुंबई पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे ऊपर हुए हमले की जांच में भी तेजी दिखाओ।

इस पूरे घटनाक्रम पर अर्णब ने अपने बयान में कहा है कि मुंबई पुलिस मेरे खिलाफ दर्ज मामले में आज 12 घंटे के भीतर पूछताछ के लिए दो-दो नोटिस जारी कर चुकी है। मैं कानून का पालन करूंगा और इस मामले में जांच में पूरा सहयोग करूंगा, लेकिन पुलिस को मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ हुए हमले की भी जांच तेजी से की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने के बाद अर्णब गोस्वामी और उनकी बीवी पर कुछ लोगों ने हमला किया था इसके बाद ये आरोप भी लगाए गए कि हमला करने वाले लोग यूथ कांग्रेस के सदस्य थे।

Exit mobile version