News Room Post

Ram Temple And Chabad House Are Target Of ISIS: अयोध्या में राम मंदिर और मुंबई के चबाद हाउस पर हमले की थी साजिश, गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकियों ने किया खुलासा

shahnawaz

नई दिल्ली। दिल्ली में गिरफ्तार आईएसआईएस के आतंकी शाहनवाज उर्फ शफीउज्जमा और उसके साथियों से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आईएसआईएस आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि दिल्ली के अलावा वो और किन जगह हमले करने की साजिश रच रहे थे। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक शफीउज्जमा ने बताया कि दिल्ली में बड़े नेताओं को आईईडी के जरिए निशाना बनाने की साजिश रची थी। इसके अलावा आईएसआईएस के इन आतंकियों के निशाने पर अयोध्या का राम मंदिर और मुंबई में यहूदियों का चबाद हाउस भी था। राम मंदिर और चबाद हाउस पर पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं।

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 3 लाख का इनामी आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज उर्फ शफीउज्जमा।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को शाहनवाज उर्फ शफीउज्जमा, उसके साथी रिजवान अहमद हाजी अली और अब्दुल्ला फयाज को गिरफ्तार किया था। सबसे पहले शफीउज्जमा की गिरफ्तारी हुई। उससे जानकारी लेने के बाद बाकी दो आईएसआईएस आतंकियों को भी गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस ने सफलता हासिल की। शफीउज्जमा और एक अन्य गिरफ्तार आतंकी इंजीनियर हैं। जबकि, तीसरा दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। इनका इरादा लिक्विड केमिकल से आईईडी बनाकर खूनखराबा करना और लोगों की जान लेना था। शाहनवाज उर्फ शफीउज्जमा पुणे से फरार था और उसकी तलाश काफी वक्त से की जा रही थी।

शाहनवाज उर्फ शफीउज्जमा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने 3 लाख रुपए का इनाम भी रखा था। दो दिन पहले ही एनआईए को खबर मिली थी कि शफीउज्जमा दिल्ली में अपने कुछ साथियों के साथ छिपा है। इस पर राजधानी में तमाम जगह एनआईए ने छापे भी मारे थे, लेकिन तब शफीउज्जमा हाथ नहीं आया। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने उसे साथियों के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की। अब कोर्ट में सभी आईएसआईएस आतंकियों को पेश कर दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। तीनों की गिरफ्तारी से आतंक बरपाने की बड़ी साजिश फिलहाल नाकाम हो चुकी है।

Exit mobile version