News Room Post

Gujarat Violence: गुजरात के जूनागढ़ में अवैध दरगाह को नोटिस के बाद जमकर हिंसा, पुलिस चौकी पर हमला-आगजनी, देखिए Video

arson in junagadh

जूनागढ़। अवैध दरगाह हटाने का नोटिस दिए जाने के बाद गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार रात जमकर बवाल हुआ। भीड़ ने प्रशासन की तरफ से दरगाह हटाने का नोटिस दिए जाने के बाद इकट्ठा होकर जमकर पथराव किया। भीड़ ने पुलिस चौकी पर भी हमला किया। उपद्रवियों के हमले में गुजरात पुलिस के डिप्टी एसपी, महिला इंस्पेक्टर और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जूनागढ़ पुलिस के मुताबिक उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान कई गाड़ियां भी फूंक दी। उपद्रव को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इलाके में काफी तनाव बताया जा रहा है। यहां बड़ी तादाद में जवानों को तैनात कर इलाके को छावनी में बदला गया है।

जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन के मजेवाड़ी दरवाजे के सामने एक दरगाह है। प्रशासन के मुताबिक इस दरगाह में अवैध निर्माण किया गया। इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने दरगाह वालों को नोटिस दिया था। इसका लोग विरोध कर रहे थे। शुक्रवार की रात उपद्रवी इकट्ठा होकर हिंसा पर उतारू हो गए। जमकर पथराव किया गया। उपरकोट के इलाके में जमकर उपद्रवियों ने मनमानी की कोशिश की। पुलिस ने जब उपद्रवियों को कंट्रोल करने की कोशिश की और लाठीचार्ज किया, तो उन्होंने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया। जूनागढ़ पुलिस को आखिरकार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ज्यादा जवानों और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात करना पड़ा। जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे। जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका। देखिए जूनागढ़ में हुई हिंसा का वीडियो।

गुजरात में बीते कुछ महीनों से अवैध दरगाहों का मुद्दा गरमाया हुआ है। यहां तक कि समुद्र के बीच में द्वीपनुमा और हिंदुओं के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक बेट द्वारका में भी सरकारी जमीनों पर अवैध मजार और दरगाह कुकुरमुत्ते की तरह उग आए थे। गुजरात सरकार ने बुलडोजर चलाकर इन अवैध मजारों और दरगाहों को जमींदोज किया था। गुजरात सरकार की इस बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ विपक्षी दलों ने आवाज भी उठाई थी।

Exit mobile version