News Room Post

इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल और गोवा के सीएम प्रमोद सांवत के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

नई दिल्ली। प्रदूषण के मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और गोवा के सीएम प्रमोद सांवत (Pramod Sawant) के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल पंजाब में जलाई जा रही पराली के कारण दिल्‍ली-NCR समेत उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) देखने को मिल रहा है। इसी पर अरविंद केजरीवाल ने गोवा में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर हो रहे विरोध के समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद प्रमोद सावंत ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया,’डॉ प्रमोद सावंत, यह दिल्ली का प्रदूषण बनाम गोवा का प्रदूषण की बात नहीं है। दिल्ली और गोवा दोनों ही मेरे लिए प्रिय हैं। हम सब, एक देश हैं। हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम होगा कि प्रदूषण दिल्ली और गोवा दोनों ही जगह ना रहे।’

इस पर पलटवार करते हुए प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि गोवा में प्रदूषण न रहे। हमारी सरकार यह पक्का करेगी कि राज्य प्रदूषण मुक्त रहे। मैं निश्चिंत हूं कि दिल्ली के लोग भी अपने खूबसूरत राज्य के लिए भी ऐसा ही चाहते हैं।’

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आपको मेरी सलाह सुनने की जरूरत नहीं है, लेकिन कृपया गोवावासियों की आवाज सुनें। क्या गोवावासियों को अपने राज्य में कुछ कह नहीं सकते? क्या केंद्र की दिक्कत गोवा के निवासियों की आवाज से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Exit mobile version