News Room Post

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, वोट खरीदने के आरोप के बाद, प्रवेश वर्मा को बताया बीजेपी का सीएम चेहरा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोलते हुए उनके नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली के चुनावों में वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हर वोटर को पैसे देकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।

बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर केजरीवाल का दावा

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि बीजेपी दिल्ली में प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, “सूत्रों के अनुसार, बीजेपी दिल्ली के लिए प्रवेश वर्मा को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना नेता चुनना चाहेगी, जो खुलेआम भ्रष्टाचार और वोट खरीदने का काम कर रहा हो?”

‘हर वोटर को ₹1100 देने का दावा’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी वोटरों को ₹1100 देकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा, “इन लोगों ने अब लोकतंत्र को मज़ाक बना दिया है। ₹1100 देकर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है। ये गरीबों की मदद का दिखावा कर रहे हैं, जबकि असल में यह लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।”

दिल्ली की महिलाओं से विशेष अपील

अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में दिल्ली की महिलाओं से अपील की कि वे बीजेपी नेताओं से मिलने जाएं और उनकी रणनीति को उजागर करें। उन्होंने कहा, “कहा जा रहा है कि उनके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। मेरी अपील है कि दिल्ली की महिलाएं जाकर इनके झूठ का पर्दाफाश करें और इनसे पैसे लें। इससे जनता को सच्चाई समझ में आएगी।”

‘चुनाव नहीं, बेईमानी का सहारा ले रही बीजेपी’

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी चुनाव लड़ने की बजाय बेईमानी पर निर्भर है। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग अब जागरूक हो गए हैं। लोग कह रहे हैं कि बीजेपी से पैसे ले लेंगे, लेकिन वोट नहीं देंगे। इस बार चुनाव में इनके हर गलत काम का पर्दाफाश होगा और जनता इनसे हिसाब लेगी।”

दिल्ली चुनाव का माहौल गर्म

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल के आरोपों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। प्रवेश वर्मा या बीजेपी की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version