News Room Post

केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कम लोगों को अब अस्पताल की जरूरत, 9900 कोरोना बेड खाली

केजरीवाल ने बताया कि जहां पिछले सप्ताह अस्पताल में लगभग 2300 नए मरीज़ थे।वहीं अब अस्पताल में मरीज़ों की संख्या 6200 से 5300 तक कम हुई है।

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कोरोना के मरीजों को मिलने वाली सुविधा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, अब दिल्ली में कम से कम लोगों को अब अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। उन्होंने मरीजों को लेकर कहा कि, अब अधिक लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं।

केजरीवाल ने बताया कि जहां पिछले सप्ताह अस्पताल में लगभग 2300 नए मरीज़ थे।वहीं अब अस्पताल में मरीज़ों की संख्या 6200 से 5300 तक कम हुई है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली में 9900 कोरोना बेड खाली हैं।

इस बीच दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राधा स्वामी सत्संघ परिसर में आईटीबीपी के 10000 बैड के कोविड सेंटर का आज दौरा किया। इसके साथ ही दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे के क्वारन्टीन कोच स्थापित किए गए हैं। दिल्ली के आखिरी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक 97,200 COVID19 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 68,256 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 25,940 है।

बता दें कि रविवार को कोरोना ने लंबी छलांग लगाई है। बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 हजार 850 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 613 संक्रमितों की मौत हुई है। इन मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 6 लाख 73 हजार 165 पहुंच गई है। अब तक कोरोना महामारी के कारण देश में 19 हजार 268 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 4,09,083 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

Exit mobile version