News Room Post

Arvind Kejriwal Diet In Tihar : जेल में खास मकसद से आम और मिठाइयां खा रहे हैं अरविंद केजरीवाल, ईडी ने कोर्ट को दी जानकारी

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की कस्टडी में तिहाड़ में बंद दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की डाइट को लेकर ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जानकारी दी है। ईडी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल जेल में आम और मिठाइयां खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उनको स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत मिल सके। दरअसल अरविंद केजरीवाल की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसमें उन्होंने जेल में अपने नियमित डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगी है। इसके लिए केजरीवाल ने अपने अनियमित शुगर लेवल का हवाला दिया था।

अरविंद केजरीवाल की इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को केजरीवाल की डाइट के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली सीएम मधुमेह (शुगर) रोग से पीड़ित होने के बाद भी वो जेल में वह आलू, पूड़ी आम और मिठाइयां आदि खा रहे हैं। इस दौरान ईडी की ओर से पेश वकील जुहैब हुसैन ने अपनी दलील पेश की। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने की वजह उनके घर का खाना है। ईडी के वकील ने दावा किया कि ये मेडिकल आधार पर जमानत लेने की केजरीवाल की सोची समझी रणनीति है। ईडी ने कहा कि यही कारण है जो केजरीवाल का शुगर लेवल नियमित नहीं रह रहा।

हालांकि इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के वकील ने दावा किया कि उनको डाक्टर के निर्देश के अनुसार ही डाइट दी जा रही है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से रिपोर्ट मंगवा रहे हैं आप भी हमें डॉक्टर का प्रस्क्रिप्शन मंगाकर दें। कोर्ट अब इस मामले में कल यानी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी। इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से ही सरकार चलाने की अनुमति देने की मांग की गई है। वकील श्रीकांत प्रसाद ने ये दाखिल करते हुए अदालत से तिहाड़ जेल के डीजी को मुख्यमंत्री के लिए जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश देने की मांग की है।

Exit mobile version