News Room Post

Arvind Kejriwal Diet : अरविंद केजरीवाल ने जेल में घर का खाना खाते समय डाइट चार्ट फॉलो किया या नहीं, होगी जांच, फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डाइट मामले को लेकर आज फिर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कहा कि वह इस बात की जांच करेगी कि क्या केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में घर का बना खाना खाते समय अप्रूव किए गए डाइट चार्ट का पालन किया था या नहीं। अदालत ने फिलहाल इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट इस मामले में 22 अप्रैल को फैसला सुनाएगा।

दरअसल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की कस्टडी में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने अपने ब्लड शुगर के लेवल में अनियमितता की बात करते हुए कोर्ट से प्रतिदिन 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगी है। इस दौरान केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की। केजरीवाल की इसी याचिका पर कल गुरुवार को ईडी ने अपने जवाब में कहा कि था केजरीवाल जान बूझकर जेल में आलू, पूड़ी, आम और मिठाइयां खा रहे हैं जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और मेडिकल आधार पर उनको जमानत मिल सके।

वहीं इस मामले में आज कोर्ट ने केजरीवाल के वकील की याचिका पर ईडी को कल यानी शनिवार को जवाब देने के लिए बोला है। कोर्ट ने सीबीआई और तिहाड़ जेल अथॉरिटी से भी जवाब मांगा है। इससे पहले केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल की नियमित जांच होनी चाहिए ताकि उनका ब्लड शुगर कंट्रोल किया जा सके। केजरीवाल की डाइट के बारे में उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब से जेल गए हैं उन्होंने 48 बार घर का खाना खाया, जिसमें सिर्फ 3 बार आम और सिर्फ एक बार नवरात्रि के प्रसाद की पूड़ी खाई है। जेल अथॉरिटी और ईडी का कहना है कि केजरीवाल डाइट फॉलो नहीं कर रहे हैं।

Exit mobile version