नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आखिरकार आज तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। जेल के बाहर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बरसते पानी में सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और केजरीवाल के फैंस भी तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद रहे। जेल से बाहर निकलते ही केजरीवाल ने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा दिया। दिल्ली सीएम ने कहा कि देशभर में लाखों लोगों ने मेरे लिए दुआ मांगी, मंदिर गए, मस्जिद गए, गुरुद्वारे गए, आपकी दुआ काम आई और मैं आज आपके बीच हूं, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।
Delhi CM Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) greets supporters after walking out of Tihar Jail. He was granted bail by the Supreme Court earlier today in the alleged excise policy corruption case. pic.twitter.com/yzST9RDrcL
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2024
केजरीवाल बोले, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है, मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। मैंने जीवन में बहुत संघर्ष किया, बहुत मुसीबतें झेलीं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। दिल्ली सीएम ने कहा कि मैं जेल से बाहर आया हूं और मेरा हौसला तथा मेरी ताकत सौ गुना ज्यादा बढ़ गई है। जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकतीं। जितनी भी राष्ट्र विराधी ताकतें जो देश को बांटने और देश को कमजोर करने का काम कर रही हैं मैं हमेशा उनके खिलाफ लड़ा हूं और आगे भी उनके खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
#WATCH | After being released from Tihar Jail, Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal says, "Today I want to say that I have come out of jail and my courage has increased 100 times…The walls of their jail cannot weaken the courage of Kejriwal…I will pray to god to… pic.twitter.com/AXfgtAYH81
— ANI (@ANI) September 13, 2024
जेल से बाहर निकलकर रोड शो के जरिए केजरीवाल समर्थकों से मिलते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाएंगे। इस दौरान जगह-जगह उनके स्वागत का कार्यक्रम भी रखा गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी भी जा रही है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के मामले में सशर्त जमानत दी है। हालांकि जेल से बाहर रहने के दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल न तो अपने दफ्तर जा पाएंगे और न ही किसी फाइल में साइन कर सकेंगे।
VIDEO | Visuals from outside Delhi CM's residence as AAP workers burst firecrackers to celebrate the release of Arvind Kejriwal.
The Supreme Court granted bail to Kejriwal earlier today in the alleged excise policy corruption case. pic.twitter.com/ipltNn37R3
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2024