News Room Post

अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार लेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, आएंगे लाखों लोग

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

New Delhi, Feb 11 (ANI): Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal along waves his supporters after party's victory in Delhi Legislative Assembly election results at Party Office in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62 सीटें जीतकर अरविंद केजरीवाल ने साबित किया है कि आम आदमी पार्टी की तरह किसी और ने दिल्ली की जनता की नब्ज नहीं पकड़ी। इसी वजह से अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

रविवार को दोपहर 12 बजे होने वाला ये शपथ समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा, जहां लाखों लोगों के आने की बात कही जा रही है। शपथ समारोह में लोगों के पहुंचने के लिए अरविंद केजरीवाल का ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को शपथ समारोह में आने की अपील कर रहे हैं।

45 हजार कुर्सियां

रामलीला ग्राउंड अरविंद केजरीवाल की शपथ के लिए सजकर तैयार है, मैदान में करीब 45 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं, और भी कई तरह के इंतजाम मैदान में किए गए हैं। बता दें कि 2013 और 2015 की तरह अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे। रामलीला मैदान में पूरी 45 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं। सभी कुर्सियां किसी वीआईपी गेस्ट के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की उस जनता के लिए लगाई गई हैं जिसने दिल्ली के सिंहासन पर आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बैठा दिया है।

12 बड़ी एलईडी स्क्रीन

मैदान में इस बार कोई टेंट नहीं लगाया गया है, ताकि शपथ ग्रहण आसानी से देखा जा सके। इसके साथ ही मैदान में 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। पूरे मैदान में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं। विधायकों और अधिकारियों के लिए अलग एंक्लोजर बनाया गया है। इसके अलावा रामलीला मैदान में कई केबिन भी बनाए गए हैं।

‘छोटे मफलरमैन’ को मिला है न्यौता

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों बीजेपी विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि पीएम मोदी रविवार को वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके अलावा AAP ने चुनाव परिणाम के दिन पार्टी कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के ‘छोटे मफलरमैन’ अव्यान तोमर को भी खासतौर से आमंत्रित किया।

62 सीटें जीतकर सुनामी ला दी

दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को इतने वोट दिए कि आप ने दिल्ली में 62 सीटें जीतकर सुनामी ला दी। बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गजों के प्रचार करने के बावजूद बीजेपी महज आठ सीटों पर अटक गई और कांग्रेस के हिस्से एक बार फिर शून्य ही आया। अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रपपति रामनाथ कोविंद ने अधिसूचना जारी कर दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है।

6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे

अरविंद केजरीवाल के साथ उनके 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे, ये वही नेता हैं, जो अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं। आपको बता दें कि रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोग पहुंचेंगे!

इस समारोह को लेकर आदमी पार्टी को उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोग पहुंचेंगे। आप के विधायक गोपाल राय ने कहा है कि समारोह में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आम आदमी छह गेटों- गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से रामलीला मैदान में प्रवेश कर सकेंगे।

सुरक्षा के लिहाज से

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, रामलीला मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, 125 सीसीटीवी कैमरे और 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, 45,000 कुर्सियां लगाई गई हैं। खड़े होकर देखने के लिए भी मैदान में पर्याप्त जगह रहेगी।

Exit mobile version