News Room Post

Arvind Kejriwal Vs ED: आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, बीजेपी और आम आदमी पार्टी में छिड़ी जुबानी जंग

इससे पहले आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से शराब घोटाला मामले में ईडी को नोटिस का जवाब भेजा गया था। ईडी के नोटिस के जवाब में केजरीवाल ने कहा है कि आरोप लगाया है कि ईडी का नोटिस राजनीति से प्रेरित और गैरकानूनी है। वो अब प्रचार करने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जा रहे हैं।

arvind kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला मामले में आज ईडी के सामने पेश न होने का फैसला किया है। अरविंद केजरीवाल आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली जा रहे हैं। वहां वो पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो करेंगे। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और वहां केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने तमाम सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, केजरीवाल को ईडी की ओर से पूछताछ का नोटिस भेजने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है। दिल्ली बीजेपी के नेता हरीश खुराना ने कहा है कि 2 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी ठुकराते हुए माना कि इस मामले में 338 करोड़ रुपए के मनी ट्रेल के सबूत हैं। खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि ऐसा नहीं हो सकता कि मनी ट्रेल हो और उनको इस बारे में पता न हो। खुराना ने और भी कई आरोप लगाकर केजरीवाल को घेरा।

उधर, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर निशाना साध रखा है। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल की सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में भी पुलिस को किसी के यहां पहुंचने के लिए वॉरंट लेने की जरूरत होती थी, लेकिन अब ईडी खुद तय करती है कि उसे बिना वॉरंट किसके यहां छापा मारने जाना है। सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि ईडी के अफसर बीजेपी के किसी सीएम या मंत्री के यहां क्यों नहीं जाते? दरअसल, आज ही ईडी ने हवाला के एक मामले में दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के 9 ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। उधर, केजरीवाल का मसला गरमाया हुआ है ही। इसी वजह से आम आदमी पार्टी लगातार पलटवार कर सवाल दाग रही है।

इससे पहले आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से शराब घोटाला मामले में ईडी को नोटिस का जवाब भेजा गया था। ईडी के नोटिस के जवाब में केजरीवाल ने कहा है कि आरोप लगाया है कि ईडी का नोटिस राजनीति से प्रेरित और गैरकानूनी है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कहने पर ईडी ने उनको नोटिस भेजा है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में ये आरोप भी लगाया है कि चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उनको नोटिस भेजकर तलब किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी से अपना नोटिस वापस लेने की मांग की है।

Exit mobile version