नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम में भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली में भाजपा की कार्यप्रणालियों पर कड़ा सवाल खड़ा किया। केजरीवाल ने कहा, “डबल इंजन सरकार का मतलब डबल लूट है। उत्तर प्रदेश में पिछले सात साल से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन वहाँ कुछ भी नहीं बदला।”
पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “इन लोगों ने पिछले दस सालों में कुछ नहीं किया। अब प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो जाएंगे, कम से कम कुछ तो करके जाइए।” केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि अगर वह एनडीए शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली की घोषणा करते हैं, तो वह भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।
अब दिल्ली की जनता का प्यार, समर्थन और विश्वास ही मेरी ईमानदारी का प्रमाण बनेगा। छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित “जनता की अदालत” में जनता के बीच। https://t.co/vS5BuyyEg7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2024
डबल इंजन सरकार: महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार
केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें असफल हो रही हैं। झारखंड और महाराष्ट्र में भी यही हाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है। केजरीवाल ने जनता से सवाल किया कि अगर हरियाणा में दस साल की डबल इंजन सरकार कुछ खास नहीं कर पाई, तो दिल्ली में वह क्या करेगी?
यूपी और मणिपुर में असफल डबल इंजन सरकार
केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश और मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा, “यूपी में पिछले सात साल से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन लोकसभा चुनाव में उनकी सीटें आधी हो गईं। मणिपुर में भी सात साल से डबल इंजन की सरकार है और वहाँ पिछले दो साल से हिंसा हो रही है।”
दिल्ली में बढ़ते अपराध और बस मार्शल का मुद्दा
दिल्ली की सुरक्षा को लेकर भी केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा, “मैंने दिल्ली की बसों में मार्शल लगाए थे ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, लेकिन भाजपा ने उन्हें हटा दिया। बसों में मार्शल की मौजूदगी ने कई बड़े अपराधों को रोका था, यहाँ तक कि बच्चों की किडनैपिंग भी नाकाम की थी।”
#WATCH | At the ‘Janta Ki Adalat’ event, former Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, “I was watching TV yesterday evening, exit polls were coming. BJP’s double-engine governments are going from Haryana and Jammu and Kashmir. The double engine has failed in the… pic.twitter.com/x2U4Gc5lXi
— ANI (@ANI) October 6, 2024
दिल्ली को एलजी राज से चाहिए मुक्ति
केजरीवाल ने दिल्ली में उपराज्यपाल (एलजी) के हस्तक्षेप पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता चाहती है कि उन्हें मुफ्त बिजली, दवाइयाँ और इलाज मिले, तो फिर एलजी कौन होते हैं इसे रोकने वाले?” उन्होंने कहा कि दिल्ली को एलजी राज से मुक्ति दिलाने के लिए वह संघर्ष जारी रखेंगे।
भाजपा गरीब विरोधी: केजरीवाल
केजरीवाल ने भाजपा पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10,000 बस मार्शल्स की नौकरी छीन ली, जो गरीब परिवारों से आते थे। इसके अलावा, पर्ची बनाने वाले कर्मचारियों और सीवर की सफाई करने वाले 1000 कर्मचारियों को भी हटा दिया गया। उन्होंने कहा, “विधवा, वृद्ध, और डीटीसी कर्मियों की पेंशन भी रोक दी गई है। गरीबों की हाय इन लोगों को लगेगी।”