News Room Post

TET पेपर लीक कराने वाला मास्टरमाइंड अरविंद राणा चढ़ा STF के हत्थे, माफिया की फेहरिस्त में भी है शुमार

arvind rana

नई दिल्ली। अगर आप में खबरों की तलब लगी रहती है और आप हमेशा यह जानने के लिए आतुर रहते हैं कि आखिर देश-प्रदेश में क्या कुछ हो रहा है, तब तो आपको यह पता ही होगा कि उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया था। मामला प्रकाश में आने के बाद खूब होहल्ला मचा था। लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। किसी ने कुछ तो किसी ने कुछ कहा था और तो और इस पूरे मामले में राजनीति भी हुई थी। कुछ विरोधी दलों के नेताओं ने योगी सरकार पर निशाना भी साधा था। चलिए, छोड़िए उन बातों को। ये तो रहे पुराने मसले। लेकिन अब इस पूरे मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। जिसके बारे में हम आपको आगे की रिपोर्ट में तफसील से सब कुछ बताने जा रहे हैं।

तो माजरा क्या है

तो माजरा यह है कि टीईटी परीक्षा लीक कराने का मुख्य आरोपी अरविंद राणा समेत उसके सहयोगियों को मेरठ एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को मुजफ्फरनगर के बुढाना से गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसएसपी बृजेश राणा ने इस पूरे मसले पर कहा कि अरविंद राणा शातिर अपराधी और नकल कराने में तो इसने महारथ हासिल कर रखी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद राणा माफिया की फेहरिस्त में भी शुमार है। बता दें कि बीते दिनों टीईटी परीक्षा लीक कराने के मामले में निर्दोष चौधरी निवासी अलीगढ़ ने शामली की कोर्ट में सरेंडर किया था।

सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया था कि निर्दोष चौधरी ने कांधला निवासी विकास को पांच लाख रुपये में पेपर बेचा था। बृजेश सिंह प्राइमरी शिक्षक भी हैं, जिसने कथित तौर पर पांच लाख रूपए में पेपर बेचा है। उधर, खबरों की मानें तो अभी इस पूरे मामले की जांच जारी है। ऐसे में आगे चलकर कितने पत्ते खुलते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version